election rally in gwalior: जोर आजमाइश के साथ जीत का दावा कर रही पार्टियां

7/2/2022 2:20:45 PM

ग्वालियर (अंकुर जैन): मध्यप्रदेश में इन दिनों नगरीय निकाय निगम चुनाव (urban body election 2022) का मौसम है। यहां हर पार्टी अब आखिर की 3 दिनों में पूरी जोर आजमाइश कर रही है। बीजेपी, कांग्रेस से लेकर आम आदमी पार्टी‌ और बसपा नेता (congress, bjp, aap and bsp) अपने अपने जीत के दावे कर रहे हैं। सड़कों पर कार्यकर्ताओं की भीड़ और अपनी-अपनी जीत के दावे के साथ निकल रही ये रैलियां (election rally in gwalior) आखिरी 3 दिन तक अपने पूरे रंग में दिखाई देगी।

जोर आजमाइश के साथ जीत का दावा 

जनता के बीच हर कोई अपनी जीत का दावा कर रहा है। ग्वालियर शहर (gwalior city) के सबसे बड़े 18 में बीजेपी कांग्रेस उम्मीदवार (congress and bjp leader claim victory in election 2022) अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं। चुनाव प्रचार (election campaign) का जोर अपने पूरे चरम पर है। महिला पार्षद प्रत्याशी (women candidate) जनसंपर्क में जुटी हैं, तो वही कार्यालय उनके पति संभाल रहे हैं। बीजेपी और कांग्रेस के अलावा आम आदमी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी भी अपनी-अपनी जोर आजमाइश में लगे हैं। हर किसी को लग रहा है कि जीत तो उन्हीं की होगी।

 

बहरहाल कौन जीतेगा कौन नहीं इसका फैसला तो जनता करेगी। लेकिन नगर निगम चुनाव (gwalior nagar nigam 2022) को लेकर हर दल के प्रत्याशी अपनी-अपनी जीत का दावा जरूर कर रहा है।  

Devendra Singh

This news is News Editor Devendra Singh