कांग्रेस आलाकमान ने एक बार फिर से लखन लाल पटेल पर जताया भरोसा, सौंपी ये जिम्मेदारी
Sunday, Mar 12, 2023-12:19 PM (IST)

छतरपुर (राजेश चौरसिया): अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल (KC Venugopal) द्वारा जारी पत्र के मुताबिक लखन लाल पटेल (lakhan lal patel) को एक बार फिर छतरपुर जिले की कमान सौंपी गई है। कांग्रेस के जिला प्रवक्ता संतोष तिवारी ने बताया कि हाल ही में संपन्न हुये कांग्रेस (congress) के संगठन चुनाव के बाद समूचे प्रदेश में जिलाध्यक्षों की नियुक्तियां की जा रही हैं।
दोबारा सौंपी गई लखन लाल पटेल को जिम्मेदारी
इसी क्रम में लखन लाल पटेल को दोबारा छतरपुर जिले की बागडोर सौंपी गई है। जिम्मेदारी मिलने के बाद लखन पटेल ने सभी वरिष्ठ पदाधिकारियों का आभार जताकर पार्टी के हित में कार्य करने की बात कही। वहीं उनके शुभचिंतकों, साथी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।