''भाई'' के बाद अब ''ताई'' पर वार, महाराष्ट्र ब्राह्मण सहकारी बैंक घोटाले की फाइल खोलने की तैयारी

10/11/2019 4:51:41 PM

भोपाल: मध्यप्रदेश की कमलनाथ सरकार विजयवर्गीय के बाद अब सुमित्रा महाजन के बेटे पर भी शिकंजा कसने की तैयारी में है। राज्य सरकार पेंशन घोटाले के बाद अब महाराष्ट्र ब्राम्हण  सहकारी बैंक घोटाले की फाइल खोलने जा रही है।


 

दरअसल मीडिया से बात करते हुए पीडब्ल्यूडी मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा है कि इंदौर के बहुचर्चित महाराष्ट्र ब्राह्मण को-ऑपरेटिव बैंक घोटाले की भी नये सिरे से जांच की जाएगी। दोषियों पर जांच के बाद कार्यवाही की जाएगी’। दरअसल महाराष्ट्र ब्राह्मण सहकारी बैंक में करीब 30 करोड़ का घोटाला हुआ था। उस वक्त सुमित्रा महाजन के बेटे मिलिंद महाजन बैंक के डायरेक्टर थे, उनके साथ सुमित्रा महाजन की निज सचिव वंदना महस्कर के पति बसंत महस्कर संचालक मंडल में शामिल थे।

Vikas kumar

This news is Vikas kumar