मॉब लिंचिंग: पहले शिवराज ने सरकार को घेरा, अब BJP नेता की गिरफ्तारी पर कांग्रेस बोली- शर्म करो

2/6/2020 4:29:47 PM

धार: मध्य प्रदेश के धार जिले के बोरलई गांव में मॉब लिंचिंग मामले को लेकर राजनीति शुरु हो गई है। एक तरफ कांग्रेस इस घटना को लेकर घेरे में आ गई है और तुरंत एक्शन लेते हुए घटना से संबधित कार्रवाई कर रही है। वहीं भाजपा ने कांग्रेस राज को जंगलराज करार दिया है और हर तरफ से सरकार को घेरने के लिए कमर कस ली है। नेताप्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने कहा है कि यह मुद्दा विधानसभा में भी उठाया जाएगा।



धार की इस घटना को लेकर जहां कांग्रेस पहले बेकफुट पर आ गई थी। वहीं बीजेपी (BJP) नेता और सरपंच रमेश जूनापानी की गिरफ्तारी के बाद अब कांग्रेस ने इस घटना के लिए भाजपा को दोषी ठहराया है और उस भीड़ को भड़काने का आरोप लगाया है। कांग्रेस ने ट्वीट करते हुए बीजेपी को शर्म करने को कहा है।



बता दें कि सरपंच जूनापानी को मिलाकर अब तक इस केस में 4 लोगों को पकड़ा जा चुका है। इसके अलावा 5 पुलिसकर्मियों को ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर सस्पेंड किया गया है। सीएम कमलनाथ ने एसटीआई के गठन के निर्देश दिए हैं। मृतक को सरकार की ओर से 2 लाख व घायल के उपचार का सारा खर्चा भी कमलनाथ सरकार उठाएगी।

meena

This news is Edited By meena