इस वजह से नहीं हो पाया कांग्रेस- BSP का गठबंधन, कमलनाथ ने खोला राज़

11/23/2018 6:18:35 PM

भोपाल: मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने उन कारणों पर से परदा हटाया, जिनकी वजह से बसपा मुखिया मायावती से कांग्रेस की बात नहीं बन सकी। चुनाव कैंपेन में कमलनाथ ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि 'एक तो सीटों की संख्या और दूसरे विशेष सीटों की मांग पर मतभेद रहे। बसपा की ओर से जो सीटें मांगीं जा रहीं थी, उन पर जीत का न कोई कांबिनेशन नजर आ रहा था और न कोई फार्मूला दिख रहा था। ऐसी सीटें बसपा मुखिया मायावती ने मांग ली, जहां हजार वोट से ज्यादा उन्हें नहीं मिल पाते। कांग्रेस ने मायावती की बहुजन समाज पार्टी को 25 सीटें ऑफर की थी। यहां तक कि कहा गया कि अगर वे बीजेपी को हराने में कामयाब हैं, तो 230 में से 30 सीटें भी पार्टी देने को तैयार है। लेकिन मायावती 50 सीटों से कम पर समझौते को तैयार ही नहीं थी'।


 

'मायावती ने छिंदवाड़ा में भी एक सीट मांगी। इस लोकसभा क्षेत्र से  कमलनाथ नौ बार से सांसद चुने जाते रहे हैं। कमलनाथ ने कहा कि 'जिन सीटों पर मायावती जोर दे रहीं थीं अगर वे सीटें उन्हें मिल जातीं तो एक प्रकार से ये सीटें बीजेपी को उपहार में चली जाती। बसपा मुखिया मायावती एक-एक सीट छिंदवाड़ा और इंदौर में एक सीट चाहती थीं। जहां वे एक हजार से ज्यादा वोट नहीं पा सकतीं थीं। फिर भी ये सीटें क्यों चाहतीं थी, हम नहीं जानते। यही वजह है कि गठबंधन को लेकर बातचीत विफल हो गई'।

suman

This news is suman