BJP नेता बेटू पांडे की हत्या का आरोपी Congress नेता का पुत्र बंटी गिरफ्तार, 20 हजार थी इनाम राशी

7/11/2019 6:10:50 PM

ग्वालियर: भाजपा नेता रुद्र नारायण उर्फ बेटू पांडे की हत्या के आरोपी बंटी भार्गव को पुलिस ने आखिरकार गिरफ्तार कर लिया है। बंटी दो सालों से फरार चल रहा था और जिस पर 20 रुपए का इनाम घोषित था। राघवेंद्र उर्फ बंटी भार्गव कांग्रेस नेता और पूर्व पार्षद पुरुषोतम भार्गव का बेटा है। आपको बता दें कि बंटी ने अपने पिता और भाई  के साथ मिलकर झांसी रोड थाने के सामने बेटू को गोली मारकर हत्या की थी।

दरअसल 1 मई 2017 की रात करीब साढ़े 11 बजे झांसी रोड थाने के सामने कांग्रेस नेता एवं पूर्व पार्षद पुरुषोत्तम भार्गव ने अपने दो बेटों बंटी, कालू उर्फ नरेन्द्र भार्गव और प्रवीण शर्मा के साथ मिलकर बंटू को गोली मार दी थी। जिससे मौके पर ही बेटू की मौत हो गई थी। बेटू थाने के नए टी आई से मिलकर आ रहा था और उस समय उसका भाई निर्मल और जितेन्द्र भी थे। घटना के बाद दोनों भाईयों ने कालू को बंदूक के साथ मौके पर ही पकड़कर पुलिस को सौंप दिया था। जबकि मुख्य आरोपी बंटी भार्गव और प्रवीण शर्मा और पुरुषोत्तम भार्गव भाग खड़े हुए थे। बंटी को छोड़कर बाकी सभी आरोपी पुलिस के पकड़ में आ गए थे। वहीं पुलिस को आज सूचना मिली थी कि बंटी भार्गव को मांढरे की माता के पास देखा गया है। टी आई दामोदर गुप्ता ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस ने बंटी को गिरफ्तार कर लिया है जोकि पिछल दो सालों से फरारा चल रहा था।

meena

This news is Edited By meena