रीवा: सेमरिया विधानसभा में कांग्रेस प्रत्याशी अभय मिश्रा ने किया रोड शो, जनता से मांगा जन समर्थन
Wednesday, Nov 15, 2023-03:04 PM (IST)

रीवा(गोविंद सिंह): मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव अंतिम चरण में है। 17 नवंबर को वोटिंग होनी है। सभी प्रत्याशी अपने-अपने क्षेत्र में जोर-जोर से प्रचार में लगे हैं। रीवा जिले की सबसे हॉट सीट मानी जा रही सेमरिया विधानसभा में आज कांग्रेस प्रत्याशी अभय मिश्रा ने अपनी पत्नी पूर्व विधायक नीलम मिश्रा सहित कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ रोड शो किया।
आपको बता दें कि आज शाम 6 बजे तक चुनाव प्रचार थम जाएंगे। इसी को लेकर इस रोड शो के दौरान अभय मिश्रा ने 17 नवंबर को होने वाले मतदान में जनता से कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की है। साथ ही उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है एक दिन पहले ही योगी आदित्यनाथ की सभा को लेकर पूछे गए सवाल में कांग्रेस प्रत्याशी अभय मिश्रा ने कहा कि योगी ने सिमरिया की जनता को कहा है कि सिमरिया की जनता अभय दान दे।