24 घंटें में रीवा वासियों को मिलेगा स्वच्छ-मीठा पानी, कांग्रेस प्रत्याशी अजय मिश्रा का दावा

6/16/2022 4:23:18 PM

रीवा(सुभाष मिश्रा): बेजीपी और कांग्रेस ने अपने दोनों ही मेयर पद के प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी है। भाजपा ने प्रबोध व्यास को अपना उम्मीदवार घोषित किया है तो वही कांग्रेस ने अजय मिश्रा बाबा को चुनावी मैदान पर उतारा है। कांग्रेस पार्टी से चुने गए रीवा मेयर पद के प्रत्याशी अजय मिश्रा बाबा ने आज सैकड़ों समर्थकों के साथ शहर में जुलूस निकाला। साई मंदिर में बाबा के दर्शन कर अपने समर्थकों के साथ वह कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे और नामांकन दाखिल किया। नामांकन दाखिल करने के बाद उन्होंने मीडिया से बात करते हुए पूर्व मंत्री व रीवा के भाजपा विधायक राजेंद्र शुक्ला पर निशाना साधा। इसके साथ ही मेयर प्रत्याशी ने मेयर व शहर के सभी 45 वार्डों के पार्षदों की भारी बहुमत से जीत का दावा भी किया।

कलेक्ट्रेट कार्यलय पहुंचे कांग्रेस पार्टी से रीवा के मेयर पद के प्रत्याशी अजय मिश्रा बाबा ने आज अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। अजय मिश्रा बाबा ने कांग्रेस पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओ के साथ शहर में पैदल जुलूस निकाला। नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद अजय मिश्रा बाबा ने मीडिया से बात करते हुए ने कहा कि उन्हें पार्टी के कार्यकर्ता व वरिष्ठ नेताओं का भरपूर सहयोग मिल रहा है। इसके साथ ही उन्होंने मेयर व शहर के सभी 45 वार्डो के पार्षद प्रत्याशियों की भारी बहुमत से जीत का दावा किया है।

वही चुनावी मुद्दों को लेकर कांग्रेस के मेयर प्रत्याशी बाबा रीवा के स्थानीय भाजपा नेताओं पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि हमारा सबसे पहला मुद्दा शहर के लिए मीठा पानी है। मीठे पानी के लिए शहर में 1 अरब 20 करोड़ खर्च किए गए। रीवा के विकास पुरुष पूर्व मंत्री राजेंद्र शुक्ला पिछले 10 वर्षो से रीवा की जनता को मीठा पानी पिलाने के लिए बरगलाने का काम कर रहे हैं। लेकिन आज भी रीवा शहर की जनता को गंदा बदबूदार और कीड़ा युक्त पानी पिलाया जा रहा है। मैहर प्रत्याशी ने रीवा शहर की जनता को 24 घंटे मीठा व स्वच्छ पानी पिलाने का चुनावी वादा भी किया। इसके साथ ही शहर में सीवरेज के नाम पर करीब 120 किलोमीटर की जिन सड़कों को केके स्पन कंपनी ने उखाड़ फेंका है। उन सड़कों का दोबारा मरम्मत कार्य करा कर ठीक कराया जाएगा। साथ ही उन कंपनियों के खिलाफ कार्यवाही करवाई जाएगी जिन्होंने बनी बनाई गई सड़कों को तहस नहस करने का काम किया है।

इसके अलावा बरसात के दिनों में शहर के अधिकांश वार्डो में होने वाले जलभराव को लेकर अजय मिश्रा बाबा ने कहा कि उन सभी वार्डों में नाली और नालों की व्यवस्था की जाएगी जिससे बरसात के दिनों में जलभराव की स्थिति न बनने पाए। युवाओं के लिए शहर में वाईफाई पार्क बनवाए जाएंगे और ई लाइब्रेरियां भी खोली जाएंगी। इसके अलावा भी कांग्रेस के पास कई सारे मुद्दे हैं जिसको लेकर वह जनता के बीच जाएंगे अगर रीवा शहर की जनता ने अपने इस सेवक और पार्षदों को मौका दिया तो यह सारे काम पूर्ण कराए जाएंगे।

meena

This news is Content Writer meena