कांग्रेस प्रत्याशी ने ''अनुशासन समिति'' को लिखा पत्र, इन नेताओं की शिकायत

1/14/2019 9:10:56 AM

भोपाल: मध्य प्रदेश में 15 साल बाद कांग्रेस सत्ता में तो आ गई,  लेकिन चुनाव में अपनों ने ही प्रत्याशियों के लिए जमकर मुसीबत खड़ी की है। जिसकी शिकायत कांग्रेस की अनुशासन समिति के पास लगातार पहुंच रही है। अब राजधानी भोपाल की नरेला सीट से कांग्रेस प्रत्याशी रहे महेंद्र सिंह चौहान ने समिति को पत्र लिखकर कांग्रेस नेताओं की लिखित शिकायत की है।  चौहान ने पूर्व मंत्री विश्वास सारंग के खिलाफ चुनाव लड़ा था, जहां उनकी हार हुई।  इस हार के लिए चौहान ने सात नेताओं को जिम्मेदार बताया है, जिन्होंने चुनाव के दौरान पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के विरुद्ध काम किया| कांग्रेस नेता के इस पत्र से सियासत गरमा गई है। 


 

दरअसल, कांग्रेस नेता महेंद्र सिंह चौहान ने अनुशासन समिति के अध्यक्ष हजारी लाल रघुवंशी के नाम पत्र लिखा है। इस पत्र में उन्होंने सीधे तौर पर सात नेताओं को हार के लिए जिम्मेदार बताते हुए कार्रवाई करने की मांग की है।  उन्होंने सुनील सूद, कैलाश मिश्रा, मनोज शुक्ला, संजीव सक्सेना, तौकीर निजामी, तेजू जैन, रज्जाक खान के खिलाफ शिकायत की है। चौहान ने कहां है कि 2023 में कैसे लड़ना है यह तो तभी पता चलेगा, लेकिन इन नेताओं के कारण नरेला भाजपा का गढ़ बनता जा रहा है।  

 

 

यदि इन्हें अनुशासन निष्ठा का पाठ नहीं पढ़ाया गया तो उनके क्रियाकलापों को हमेशा प्रोत्साहन मिलेगा, इसलिए इन सभी नेताओं को तत्काल पार्टी से बाहर किया जाए।

 

suman

This news is suman