Rewa News: कांग्रेस प्रत्याशी नीलम अभय मिश्रा ने 5 ईवीएम मशीन बदलने का लगाया सनसनीखेज आरोप..

Tuesday, Jun 04, 2024-02:04 PM (IST)

रीवा। मध्य प्रदेश के रीवा जिले में भाजपा कांग्रेस से काफी आगे चल रही है। रुझान आते ही कांग्रेस प्रत्याशी मीडिया के समक्ष पहुंच गईं। कलेक्टर पर मशीन बदलने और मशीन के साथ छेड़खानी करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि ईवीएम मशीन बदल दी गई है। हम कलेक्टर से बातचीत करना चाहते थे तो हमें 4 से 5 किलोमीटर पैदल चलवाया। लेकिन अभी तक मिलने सामने नहीं आ पाए। कांग्रेस प्रत्याशी नीलम अभय मिश्रा ने मतगणना स्थल के बाहर धरने पर बैठने की बात कही है।

PunjabKesariकांग्रेस प्रत्याशी नीलम अभय मिश्रा का कहना है कि 5 से ज्यादा मशीन फॉर्म 17C से उनके नंबर मैच नहीं हो रहे हैं। आपको बता दें कि रीवा लोकसभा सीट पर भाजपा के जनार्दन मिश्रा और कांग्रेस की नीलम मिश्रा के बीच मुकाबला है। जनार्दन मिश्रा 51 हजार से ज्यादा वोटो से आगे चल रहे हैं नीलम मिश्रा ने काउंटिंग में गड़बड़ी के गंभीर आरोप लगा दिए हैं।

रीवा के इंजीनियरिंग कॉलेज में मतगणना चल रही है। यहां पर कांग्रेस प्रत्याशी नीलम मिश्रा ने कई गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि ईवीएम से छेड़छाड़ कर धांधली की जा रही है। कई मशीन बंद हैं उनके नंबर मेल नहीं खा रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News