...जब मंच से भाषण देते हुए गिर पड़े कांग्रेस प्रत्याशी

4/21/2019 10:56:48 AM

भोपाल: एमपी में चुनावी तैयारियां जोरों शोरों पर हैं। प्रत्याशियों ने चुनावी मौदान संभाल लिया हैं। जनता के बीच पहुंचकर प्रत्याशी वोट अपील कर रहे है और अपनी बात रख रहे है। इसी कड़ी में शनिवार को उज्जैन-आलोट संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार बाबूलाल मालवीय भी प्रचार करने पहुंचे और जैसे ही उन्होंने भाषण शुरु किया बेहोश होकर गिर पड़े। मालवीय के गिरते ही सभा में हड़कंप मच गया। वहीं नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उन्हें आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया जहां करीब करीब आधा घंटे के बाद उन्हें होश आया।


आधे घंटे के बाद आया होश
दरअसल, मालवीय शनिवार दोपहर ओंकारलीला पैलेस परिसर में कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होने पहुंचे थे। कार्यक्रम में अन्य वक्ताओं के बाद जब वे भाषण देने खड़े हुए थे कि अचानक से मंच पर ही गिर पड़े। उनके मंच से गिरते ही कार्यक्रम में हलचल मच गई। पास बैठे विधायक मुरली मोरवाल सहित अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता तुरंत उन्हें उठाने पहुंचे तो देखा कि मालवीय बेहोश पड़े थे। इसके बाद आनन-फानन में उन्हें तत्काल स्थानीय गीता अस्पताल ले जाया गया, जहां आधे घंटे इलाज के बाद उन्हें होश आया। अब उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। मालवीय का इलाज करने वाले डॉ. सुरेश खटोड़ ने बताया कि शुगर लेवल कम होने से उन्हें चक्कर आए और बेहोश होकर गिर पड़े थे।अस्पताल में उन्हें दो ग्लूकोज की बाटल चढाई गई, अब उनका स्वास्थ्य पूरी तरह ठीक है।

suman

This news is suman