शंकर लालवानी व साध्वी प्रज्ञा समेत BJP के 17 सासंदों को कांग्रेस ने हाईकोर्ट में दी चुनौती

7/9/2019 9:10:34 AM

इंदौर: मध्य प्रदेश लोकसभा चुनाव में हारे हुए प्रत्याशियों ने एक नई जंग छेड़ दी है। इन प्रत्याशियों ने इंदौर से शंकर ललवानी, भोपाल से साध्वी प्रज्ञा ठाकुर समेत बीजेपी के 17 सांसदों के निर्वाचन को हाईकोर्ट में चुनौती दी है। कांग्रेस के कांतिलाल भूरिया समेत मंडला, बालाघाट, इंदौर, ग्वालियर, उज्जैन, सीहोर, खरगोन, दमोह, टीकमगढ़, सतना, सीधी, सागर, मुरैना, नरसिंहपुर और शहडोल संसदीय क्षेत्र से हारे हुए प्रत्याशियों ने ईवीएम से छेड़छाड़ और भ्रष्ट आचरण का आरोप लगाते हुए विजयी सांसदों के खिलाफ चुनाव याचिकाएं दायर की हैं।



ये लगाए हैं आरोप  
इन याचिकाओं में प्रत्याशियों ने आरोप लगाया है कि मतगणना के दौरान ईवीएम से छेड़छाड़ की गई है तथा  मतगणना के दौरान चुनाव आयोग ने सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों का पालन नहीं किया, जबकि शीर्ष कोर्ट ने अपने फैसले में कहा था कि हर संसदीय क्षेत्र में 5 पोलिंग बूथों की ईवीएम और वीवीपैट से मिलान किया जाए। इसके बावजूद ज्यादातर जगहों पर ऐसा नहीं हुआ।



अगले हफ्ते हो सकती है सुनवाई
इन याचिकाओं पर अगले हफ्ते हाईकोर्ट में सुनवाई हो सकती है। वहीं, ग्वालियर और बालाघाट के बीजेपी सांसदों के खिलाफ 2-2 याचिकाएं दायर हुई हैं।

meena

This news is Edited By meena