ग्वालियर में बांटा जा रहा सड़ा अनाज! कांग्रेस ने तुंरत राशन संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की

4/12/2022 7:02:37 PM

ग्वालियर (अंकुर जैन): भीषण गर्मी में शासकीय उचित मूल्य राशन की दुकानों में एक साल पुराना स्टॉक का रखा हुआ बाजरा और ज्वार, कन्ट्रोल संचालक धड़ल्ले से बांट रहे हैं। जिला कांग्रेस विकलांग कल्याण प्रकोष्ठ के जिला संयोजक ने सरकार की इस प्रणाली पर सवाल खड़े किए हैं और आरोप लगाया है कि मध्यप्रदेश की सरकार ने गरीब जनता को जानवरों से भी बदतर समझ लिया है। शहर जिला कांग्रेस विकलांग कल्याण प्रकोष्ठ के जिला संयोजक अनूप जौहरी एवं जिला अध्यक्ष जीतू यादव के नेतृत्व में आठ सदस्यीय प्रतिनिधि मण्डल ने मंगलवार को जन सुनवाई के दौरान कोंशलेंद्र विक्रम सिंह को ज्ञापन सौंपा।

PunjabKesari

खराब अनाज बांटने पर रोक लगाई की गुहार लगाई 

ज्ञापन में सरकारी दुकानों में बाजरा और ज्वारा के वितरण को जल्द बंद करने की मांग की। साथ ही जौहरी ने चेतावनी देते हुए कहा कि शीघ्र ही अनाज के वितरण पर रोक नही लगाई गई तो खराब बाजरा और ज्वार का सैंपल दुकानों से एकत्रित कर डाक पार्सल करके सीएम हाउस भेजा जाएगा। जिससे मुख्यमंत्री की भी संज्ञान में आए कि सरकार के पीठ पीछे राशन बांटने वाले क्या घालमेल कर रहे हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Devendra Singh

Recommended News

Related News