गंदा पानी पीने को मजबूर लोग, कांग्रेस ने नगर निगम कमिश्नर को सौंपा ज्ञापन

3/2/2021 5:20:02 PM

ग्वालियर (अंकुर जैन): शहर के वॉर्ड नंबर-6 में लोग इन दिनों गंदा पानी पीने को मजबूर हैं। गंदे पानी के कारण कई लोग बीमार हो चुके हैं, लेकिन पानी की समस्या का हल नहीं हुआ है।

इस मुद्दे को लेकर इलाके के लोगों ने कांग्रेस नेता सुनील शर्मा के नेतृत्व में नगर निगम कमिश्नर को एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें कहा गया है कि इलाके के गंदे पानी की समस्या का तत्काल निराकरण किया जाए।

कांग्रेस नेताओं का कहना था कि एक ओर ग्वालियर शहर स्मार्ट सिटी बन रहा है। अमृत योजना के तहत कई काम हो रहे हैं। उसी ग्वालियर शहर में सीवर का पानी लोग पीने के लिए मजबूर हो रहे हैं, जिससे ये तो साफ हो जाता है कि काम के नाम पर केवल कागजी घोड़े दौड़ रहे हैं। 

कांग्रेस नेताओं ने चेतावनी दी है कि  अगर सात दिनों के अंदर नगर निगम अधिकारियों ने लोगों को गंदे पानी से निजात नहीं दिलाई तो उसके बाद कांग्रेस गांधीवादी तरीके से आंदोलन करेगी। 

वहीं, इस मामले में नगर निगम कमिश्नर शिवम वर्मा का कहना है कि उन्होंने मामले में तत्काल कार्रवाई के आदेश दे दिए हैं।  


 

shahil sharma

This news is Content Writer shahil sharma