ज्ञापन देकर राज्यपाल से मांगा इस्तीफा, वायरल वीडियो से नाराज है कांग्रेस

2/6/2019 11:48:15 AM

रीवा: मध्यप्रदेश व छत्तीसगढ़ की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल का वायरल वीडियो इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है। जिसमें वे लोगों से मोदी जी का ध्यान रखने की बात कह रही हैं। जिसका कांग्रेस ने विरोध किया है। जिसके चलते दर्जनों कार्यक्रताओं ने मंगलवार को अध्यक्ष ने दर्जनों कार्यकर्ताओं के साथ संभागायुक्त को ज्ञापन सौंपा । जिसमें राज्यपाल से त्यागपत्र की मांग की है।



जानकारी के अनुसार, राज्यपाल आंनदी बेन तीन दिवसीय रीवा प्रवास के दौरान जिले के गुढ़ मे लगे सोलर प्लांट का निरिक्षण करने पहुंची थी। जहां उन्होंने लोगों से चर्चा करने के दौरान पीएम मोदी का ध्यान रखने की बात कही थी। जिसका विडियो सोशल मिडिया में वायरल हो गया। राज्यपाल द्वारा संवैधानिक पद पर होते हुए ऐसा बयान देने पर कांग्रेस पार्टी के लोग भड़क गए और इसी बात को लेकर कांग्रेस पार्टी के शहर अध्यक्ष गुरुमीत सिंह मंगलवार को दर्जनों कांग्रेस कार्यकर्ताओ के साथ मिलकर कमिश्नर कार्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने ज्ञापन सौंप कर राज्यपाल से त्याग पत्र की मांग की है।
 

ASHISH KUMAR

This news is ASHISH KUMAR