कांग्रेस का पूर्व CM पर हमला, कहा- शिवराज 'न घर के न घाट के'

12/25/2018 11:43:10 AM

भोपाल: बीजेपी की हार पर कांग्रेस ने ट्वीट करते हुए हार का ठीकरा पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान पर फोड़ा है। शिवराज के खिलाफ नतीजों से पहले ही अपनी ही पार्टी में विरोध के स्वर उठने लगे थे। यह क्रम अभी भी चल रहा है। इसे लेकर एक रिपोर्ट में इस बात का दावा किया जा रहा है कि मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान के मुख्यमंत्रियों को जल्द ही होने वाले लोकसभा चुनाव से दूर रखा जाएगा। इस मामले में कांग्रेस ने शिवराज सिंह पर कटाक्ष  किया है। कांग्रेस ने शिवराज के लिए 'न घर के और न घाट के' बात कही है।

बता दें कि सोशल मीडिया पर कांग्रेस ने एक रिपोर्ट को लेकर शिवराज पर तंज कसा है। इस रिपोर्ट में लिखा है कि, 'हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी की हार जिन प्रदेशों में हुई है वहां के मुखिया को लोकसभा चुनाव में मौका नहीं मिलेगा।' भाजपा के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने एक मीडिया को दिए इंटरव्यू में कहा कि 'ये तीनों ही नेता अपने-अपने राज्यों के बाहर भी खासे लोकप्रिय हैं, लेकिन अभी इन नेताओं को केन्द्र की राजनीति में सक्रिय किए जाने की कोई योजना नहीं है।' वहीं कांग्रेस ने इस रिपोर्ट को लेकर शिवराज पर तज कसते हुए कहा है कि, 'भाजपा के तीन राज्यों के हारे हुए मुख्‍यमंत्रियों के लिये केन्द्र में भी जगह नहीं -न घर के रहे, न घाट के? मोदी की वजह से ये हारे, और अब इनकी वजह से मोदी हारेंगे! मोदी जी जिसे कड़वी दवा कह रहे थे, दरअसल वो जहरखुरानी थी, शुक्र है जनता की नींद खुल गई।


Vikas kumar

This news is Vikas kumar