कमलनाथ से नाराज है कांग्रेस हाईकमान ! छिन सकता है पीसीसी चीफ का पद

11/14/2020 3:49:18 PM

भोपाल: मध्यप्रदेश में 28 सीटों पर उपचुनाव में कांग्रेस की करारी हार के बाद आंतरिक तौर पर कई कांग्रेस नेताओं ने उसके मौजूदा नेतृत्व यानी कमलनाथ पर सवाल खड़े किए, लेकिन कांग्रेस की पहली और दूसरी पंक्ति के नेता इस विषय में कुछ भी बोलने से बच रहे हैं। हालांकि माना जा रहा था, कि इस हार की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए खुद कमलनाथ अपने पद से इस्तीफा दे सकते हैं लेकिन कांग्रेस विधायक दल की बैठक में खुद नाथ ने इस तरह की अटकलों को खारिज कर दिया, और उन्होंने यह तय कर दिया कि 2023 यानी अगले विधानसभा चुनाव तक वह मध्यप्रदेश में रहकर ही राजनीति करेंगे और जब वह प्रदेश कांग्रेस की राजनीति करेंगे, तो लाजमी है, कि वही कांग्रेस के सुप्रीमो भी बने रहेंगे, लेकिन कमलनाथ की इस मंशा को कांग्रेस हाईकमान की नजर लग सकती है।

दरअसल दिल्ली कांग्रेस के आंतरिक सूत्रों की मानें, तो पार्टी हाईकमान कमलनाथ के प्रदर्शन को लेकर काफी खुश नहीं है। क्योंकि पूरे उपचुनाव में पार्टी ने कमलनाथ को फ्री हैंड दे रखा था, लेकिन उसके मुताबिक कमलनाथ नतीजे नहीं दे सके ऐसे में अब पार्टी को भी लगने लगा है, कि संभवत: आने वाले समय में भी कमलनाथ कांग्रेस के लिए मुफीद साबित नहीं हो सकते, लिहाजा उनका लंबे समय तक पीसीसी चीफ बना रहना ठीक नहीं है। सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस हाईकमान ने इस विषय में चेहरों की तलाश भी शुरू कर दी है।



किस बात से नाराज है हाईकमान ?
दरअसल मध्यप्रदेश की जिम्मेदारी संभालने के बाद से ही कमलनाथ पूरी कांग्रेस पर एकाधिकार करने में जुटे हैं। पहले पीसीसी चीफ, फिर मुख्यमंत्री और उसके बाद पीसीसी चीफ के साथ नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी। अगर उपचुनाव में कांग्रेस बेहतर प्रदर्शन कर लेती, तो शायद नाथ की यह शैली पार्टी नेतृत्व को नहीं अखरती लेकिन उपचुनाव में कांग्रेस के लचर प्रदर्शन के बाद दिल्ली में नाथ विरोधी खेमे ने आलाकमान के साथ कानाफूसी शुरू कर दी, नतीजतन पार्टी हाईकमान भी नाराज नजर आ रहा है।

अब क्या करेंगे कमलनाथ ?
कमलनाथ अब क्या करेंगे इस विषय मध्यप्रदेश के साथ कांग्रेस की आंतरिक राजनीति में भी काफी अहम बना हुआ है। खबर है, कि पार्टी चाहती है कि वह वापस दिल्ली में जाकर ही अपनी राजनीतिक कवायदों को अंजाम दें, इसके उलट कमलनाथ मध्यप्रदेश की ही राजनीति करना चाहते हैं। अगर वह पीसीसी चीफ नहीं भी रहते हैं, तो वह अपने ही विश्वास के किसी कांग्रेस नेता को यह जिम्मेदारी देकर परदे के पीछे राजनीति करना चाहेंगे, हालांकि इस विषय में भी अंतिम फैसला कांग्रेस हाईकमान ही लेगा। 
 

Vikas Tiwari

This news is Vikas Tiwari