कांग्रेस का महिला बाल विकास भवन पर अवैध कब्जा, BJP ने जताया विरोध

2/5/2019 6:38:26 PM

रीवा: बिना भवन के पिछले कई वर्षों से संचालित कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारियों के सब्र का बांध आखिरकार टूट गया और उन्होंने बिना किसी सरकारी अनुमति के आयुक्त कार्यलय के सामने बने सरकारी भवन का ताला तोड़ दिया और अवैध कब्जा कर लिया। जिस पर बीजेपी ने कड़ी आपत्ति जताई है।



दरअसल, काफी समय से कार्यलय से वंचित कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष ने रिक्त पड़े सयुंक्त महिला बाल विकास विभाग के कार्यालय का ताला तोड़ दिया व कांग्रेस कार्यालय का उद्घाटन कर दिया जिसमें जिला व शहर अध्यक्ष नदारद रहे।



जिस पर बीजेपी ने अपना विरोध दर्ज कराया है। जिसपर कार्यवाहक अध्यक्ष ने दलील दी कि आयुक्त को आवंटन का आवेदन दिया है। कार्यालय ना होने के चलते उन्होंने कार्यालय बनाया है अगर प्रशासन ने आपत्ति की तो कार्यालय खाली कर दिया जायेगा वहीं कांग्रेस के इस कारनामे पर भाजपा ने कड़ी आपत्ति दर्ज की है
 

ASHISH KUMAR

This news is ASHISH KUMAR