गोविंद सिंह का मिर्ची बाबा का तंज, कहा,- राजनीति करनी है तो संत का चोला न पहनें

2/25/2022 5:30:52 PM

भोपाल (प्रतुल पाराशर): मिर्ची बाबा को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री गोविद सिंह का बयान सामने आया है। मिर्ची बाबा ने कमलनाथ के भिंड कार्यक्रम में शामिल होने की मंशा जाहिर की थी। लेकिन मंच सूची में उनका नाम नहीं था। इसके बावजूद उन्हें दूसरी लाइन में बैठने की जगह दी गयी। लेकिन इस पर वो बिफर गए।

राजनीति करनी है तो संत का चोला न पहनें: गोविंद सिंह

गोविंद सिंह ने कहा कि मिर्ची बाबा को चुनौती देता हूं, जो उन्होंने मेरी पोल पट्टी खोलने की बात की है, वह करके दिखाएं। बाबाओं को राजनीतिक मंच से दूर रहना चाहिए और हिमालय में जाकर कही तपस्या करनी चाहिए और अगर राजनीति करनी है तो संत का चोला न पहनें। पूर्व मंत्री गोविंद सिंह के मिर्ची बाबा पर दिए गए बयान के बाद मिर्ची बाबा कांग्रेस पार्टी से खासे नाराज हो गए है। जिसके बाद कांग्रेस से नाराज मिर्ची बाबा को पार्टी नेता मनाने में जुटे है। इसी कड़ी में पूर्व मंत्री पीसी शर्मा के निवास पर मिर्ची बाबा पहुंचे है। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Devendra Singh

Recommended News

Related News