कांग्रेस नेता ने अपनी ही पार्टी पर उठाए सवाल, सिंधिया को लेकर कही ये बात

6/14/2021 7:28:03 PM

ग्वालियर(अंकुर जैन): मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री डॉ गोविंद सिंह मुरैना जिले की फॉरेस्ट एसडीओ श्रद्धा पांढ़रे के समर्थन में उतर आएं हैं। गोविंद सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि अगर ज्योतिरादित्य सिंधिया को अवैध उत्खनन के खिलाफ झंड़ा उठाना है, तो मैं तैयार हूं... उनके पीछे-पीछे चलूंगा। लेकिन अगर ये सिंधिया की बयानबाजी है, तो मैं उसका विरोध करता हूं। क्योंकि एक महिला आधिकारी खनन मफियों पर कार्रवाई कर रही है। अपनी जान आफत में डाल रही है। लेकिन बीजेपी के लोगों का ओर पुलिस का सरंक्षण उन लोगों को प्राप्त है जिसके कारण उसके हौसलें बुलंद है।

PunjabKesari

गोविंद सिंह ने अपनी पार्टी की विपक्ष की भूमिका सवाल खड़े किए है। उन्होनें कहा है कि विपक्ष ठीक से अपनी भूमिका का निवार्हन नहीं कर पा रही है। बड़े नेताओं को घर से निकलना चाहिए। वहीं एमपी में मची सियासी उठापटक पर गोविंद सिंह ने चुटकी ली है। गोविंद सिंह ने कहा है, मेरे हिसाब से सीएम के लिए प्रमुख चेहरे ज्योतिरादित्य सिंधिया और डॉ नरोत्तम मिश्रा है। क्योंकि यहीं विकास कर सकते है, सरकार भी चला सकते हैं। वहीं ज्योतिरादित्य सिंधिया के लगातार दौरे पर कहा हमें तो इस बात का बड़ा दुख है, कांग्रेस में सिंधिया नेता थे, लोकसभा में उपनेता रहे और आज अपना अस्तित्व बचाए रखने के लिए दर-दर भटक रहे हैं। इसका मुझे बड़ा दुख है, कम से कम उन्हें इस तरह दर-दर नहीं भटकना चाहिए। सिंधिया पावैया की मुलाकात पर गोविंद सिंह ने कहा कि मुझे तो ज्यादा पता नहीं, लेकिन सिंधिया के खिलाफ हमेशा पवैया जी मुखर रहे है। उनके विरोध में रहे हैं और प्रभात झा भी विरोधी रहे, लेकिन अब बिना बुलाए उनके घर जा रहे हैं, तो कहीं ना कहीं कोई स्वार्थ तो होगा ही।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Recommended News

Related News