स्थापना दिवस के दिन ही अनुशासन भूले कांग्रेस नेता, एक-दूसरे के खिलाफ जमकर की गाली-गलौच

12/28/2019 6:13:55 PM

इंदौर (गौरव कंछल): मध्यप्रदेश में 2018 में विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस में कई बार आपसी कलह देखी गई। लेकिन अब जब लंबे वक्त के बाद प्रदेश की सत्ता पर कांग्रेस का राज शुरू हुआ, तो भी कांग्रेस की अंदुरूनी कलह थमी नहीं है, बल्कि खुलकर सामने आ रही है। आज के ही दिन कांग्रेस की स्थापना हुई थी, जिसको लेकर कांग्रेस नेता इंदौर के कार्यालय में 134वां स्थापना दिवस मना रहे थे, लेकिन यहां दो कांग्रेसी नेताओं के बीच तीखी नोकझोंक हो गई, यह पूरा वाकया किसी ने अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया।



कैमरे में कैद यह वाकया तेजी से वायरल होने लगा, तो बीजेपी को भी चुटकी लेने का मौका मिल गया। दरअसल इंदौर के कांग्रेस कार्यालय गांधी भवन में कार्यकर्ता स्थापना दिवस की खुशियां मनाने के लिए एकजुट हुए थे। इसी बीच शहर कांग्रेस अध्यक्ष सहित अन्य बड़े नेता पहुंचने लगे। लेकिन इसी बीच मंच के नीचे राजीव विकास केंद्र प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष देवेंद्र सिंह यादव और कार्यकर्ता अशोक नालिया के बीच विवाद शुरू हो गया। देवेंद्र यादव गुस्से में अशोक नालिया को मारपीट की धमकी देकर गाली गलौज करने लगे और अवैध बोरिंग के कारोबार करने का आरोप लगाया। वहीं मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने भी अशोक नालिया पर दबाव बनाया और इसकी शिकायत कांग्रेस शहर अध्यक्ष से कर दी। इस मामले के बाद अध्यक्ष भी नालिया से नाराज हो गए। बताया जा रहा है कि विवाद की शुरुआत उस समय हुई जब मुख्य कार्यक्रम से अलग फोटो खिंचवाने को लेकर अशोक नालिया और उनके साथियों ने थाली और लोटा लेकर खुद सेनानियों के पैर धोने का काम करने लगे। मौके पर मौजूद देवेंद्र यादव ने नालिया के इस कृत्य पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में ऐसी अनुशासन हीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मामले जो भी हो, लेकिन स्थापना दिवस के ही दिन इस तरह फोटो खिंचवाने के लिए ही बहस बाजी करना, पार्टी के ही अनुशासन पर सवाल खड़े करता हैय़

Vikas kumar

This news is Vikas kumar