कांग्रेस नेताओं व प्रशासन ने मनाया शहीदी दिवस, पुष्पांजली देकर किया याद

1/14/2019 7:00:21 PM

सीहोर: जिले के सैकड़ाखेड़ी स्थित शहीदों की समाधि पर सोमवार नगरवासियों ने आदर और श्रद्धा के साथ श्रदांजलि दी। इस मौके पर कांग्रेस के विधायक कुणाल चौधरी ,पूर्व विधायक शेलेन्द्र पटेल समेत प्रशासन के अधिकारी और नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।



बता दें कि, आज ही के दिन 14 जनवरी 1858 को सीहोर में 365 क्रांतिकारियों को क्रूर अंग्रेज सेनापति कर्नल हिरोज ने गोलियों सेछलनी कर दिया था। इन देशभक्त शहीदों ने 6 अगस्त 1857 को अंग्रेजी साम्राज्य को ध्वस्त करते हुए तत्कालीन सीहोर कंटोनमेंट में सिपाही बहादुर के नाम से अपनी स्वतंत्र सरकार स्थापित कर ली थी।



यह देश की अनूठी और इकलौती सरकार 6 माह चली भी थी। इस सामूहिक हत्याकाण्ड के बाद सीहोर कंटोनमेंट एक बार फिर अंग्रजों के अधीन हो गया। उन्हीं की याद में सीहोर के नागरिक भूली हुई विरासत की गवाह बनी, इस जीर्ण-शीर्ण समाधि पर पुष्पांजली अर्पित कर शहादत के पर्व के रुप मनाते हैं।   

 

 

ASHISH KUMAR

This news is ASHISH KUMAR