कांग्रेस ने EC को लिखा पत्र, स्ट्रांग रूम को लाइव देखने के लिए मांगा एक्सेस कोड

12/3/2018 5:18:45 PM

भोपाल: प्रदेश में ईवीएम को लेकर घमासान मचा हुआ है। जिसको लेकर कांग्रेस कार्यकर्ता लगातार स्ट्रांग रूम के बाहर पहरेदारी कर रहे हैं। वहीं अब कांग्रेस ने स्ट्रांग रूम को लाइव देखने के लिए आयोग से एक्सेस कोड मांग रही है। इसकी परमिशन के लिए कांग्रेस ने मुख्य चुनाव आयुक्त को पत्र भी लिखा है। कांग्रेस प्रत्याशी सुरेश पचौरी ने स्ट्रांग रूम के बाहर लैपटॉप के द्वारा हैकिंग की भी आशंका जताई है।

पूर्व सांसद और कांग्रेस प्रत्याशी सुरेश पचौरी द्वारा चुनाव आयोग को लिखे गए पत्र में आशंका जताई गई है कि, ईवीएम के जरिए गड़बड़ी हो सकती है। हालांकि मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी वीएल कांताराव ने भोपाल में स्ट्रांग रूम का दौरा कर कहा कि, स्ट्रांग रूम पूरी तरह से सुरक्षित है।  तीन स्तर पर ईवीएम की सुरक्षा की जा रही है। कोई भी व्यक्ति निरीक्षण करने जाता है तो उसका मोबाइल बाहर ही रखवाया जा रहा है और रजिस्टर में उसकी एन्ट्री करवाई जा रही है।

Vikas kumar

This news is Vikas kumar