कांग्रेस का मेनिफेस्टो गरीब, किसान व युवाओं के लिए संजीवनी बूटी- सीएम कमलनाथ

4/3/2019 10:06:10 AM

भोपाल: कांग्रेस के लोकसभा चुनाव 2019 के घोषणा-पत्र 'हम निभाएंगे" को सीएम कमलनाथ ने गरीब, किसान और नौजवानों के लिए संजीवनी बूटी बताया। उन्होंने कहा कि केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनने पर घोषणा के वादों के अमल होने पर इन वर्गों की खुशहाली से देश की तस्वीर बदल जाएगी।



मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के 'हम निभाएंगे" घोषणा-पत्र में भारत के विकास की नब्ज है। कांग्रेस ने हमेशा जनता के हित में काम किया है। कांग्रेस के सत्ता में आने पर देश की 20 प्रतिशत गरीब जनता अभिशाप से मुक्त होकर सम्मानित जीवन जिएंगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस का घोषणा-पत्र सच्चे दिन लाने का न केवल वादा करता है, बल्कि यह भी बताता है कि कांग्रेस अपने सिद्धांतों और मूल्यों से न डिगी है और न डिगेगी। राहुल गांधी द्वारा गरीब को हर साल 72 हजार रुपए देने की घोषणा से गरीबों की खुशहाली का नया इतिहास रचा जाएगा।



कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के घोषणा पत्र की खास बातें

  • हर साल 20 फीसदी गरीबों को न्याय योजना के तहत 72 हजार रुपये सालाना
  • मार्च 2020 तक 22 लाख खाली पड़े पदों को भरा जाएगा।
  • हिंसक भीड़ पर रोक लगाएंगे, लोकसभा में नया कानून लाएंगे।
  • युवाओं को पक्का रोजगार मिलेगा।
  • जीएसटी को आसान बनाया जाएगा।
  • मनरेगा में 100 दिन से बढ़ाकर 150 दिन रोजगार गारंटी
  • 3 साल तक नए कारोबारों को किसी मंजूरी की जरूरत नहीं
  • ग्राम पंचायत में 10 लाख नौकरियां
  • जीडीपी का 6 फीसदी शिक्षा के लिए खर्च होगा

 

ASHISH KUMAR

This news is ASHISH KUMAR