प्रशासन की तोड़-फोड़ पर कांग्रेस विधायक ने जताई नाराजगी, मंत्री जयवर्धन सिंह को लिखा पत्र

12/17/2019 4:31:41 PM

ग्वालियर(अंकुर जैन): ग्वालियर पूर्व से कांग्रेस विधायक मुन्नालाल गोयल ने प्रशासन की तोड़फोड़ की कार्रवाई पर नाराजगी जताई है। उन्होंने मंत्री जयवर्धन सिंह को एक पत्र लिखा है। जिसमें उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा भू माफियाओं पर कार्रवाई करने की है न कि आमजन और मध्यमवर्गीय परिवारों को नुकसान पहुंचाने की। विधायक मुन्नालाल ने प्रशासन पर चौथ वसूली शुरू करने का आरोप लगाया है। विधायक ने अपनी राय देते हुए कहा कि केवल यातायात में बाधक अवैध बिल्डिंगों को ही गिराना चाहिए।



उन्होंने  लिखा है कि इस कार्यवाही से जनता में सरकार के खिलाफ फीडबैक जा रहा है।  इससे लोगों में भय का वातावरण बन रहा है जिसकी वजह से नगर निगम चुनाव में पार्टी को नुकसान होगा। विधायक ने लिखा है कि तोड़फोड़ की कार्यवाही के लिए एक कमेटी बनना चाहिए जिसमें शहर के तीनों विधायकों को कमेटी में रखना चाहिए।
1. शहर की चरमराती यातायात व्यवस्था को कैसे सुगम बनाया जाए इसको लेकर तीनों विधानसभाओं की सड़कों का एक प्लान तैयार करें।
2. शहर को कैसे स्वच्छ व सुंदर बनाया जाए।
3. शहर को कैसे प्रदुषण से मुक्त कैसे किया जाए।
4. शहर की स्वास्थ्य सेवाओं को कैसे और ज्यादा बेहतर बनाया जाए जिससे गरीब आमजन को लाभ मिल सके।
 

 

meena

This news is Edited By meena