कांग्रेस विधायक लखन घनघोरिया की तबीयत बिगड़ी, मेदांता अस्पताल रेफर

7/20/2020 1:57:38 PM

जबलपुर: प्रदेश के पूर्व सामाजिक न्याय मंत्री और जबलपुर पूर्व क्षेत्र से कांग्रेस विधायक लखन घनघोरिया की तबीयत बिगड़ने पर एयर एंबुलेंस से गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल ले जाया गया है। लखन घनघोरिया पिछले एक महीने से बीमार हैं। उन्हें सर्दी, खांसी, कमजोरी और फेफड़ों में निमोनिया की शिकायत है।

PunjabKesari

जबलपुर विधायक और कमलनाथ सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री लखन घनघोरिया की तबियत रविवार रात को अचानक ज्यादा खराब हो गई जिसके बाद उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां से उन्हें गुरुग्राम के मेदांता हॉस्पिटल रैफर कर दिया गया। लखन घनघोरिया के साथ उनका छोटा भाई और उनके बचपन के मित्र गए हैं। लगातार बिगड़ती हालत को देखते हुए घनघोरिया को सी सी यू (क्रिटिकल केयर यूनिट) में भर्ती करा था, और बाद में उन्हें मेदांता ले जाने की सलाह दी थी। बताया जा रहा है कि उनका कोरोना टेस्ट भी कराया गया था, लेकिन उनकी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Recommended News

Related News