मंत्री सिलावट से मिलकर बोले कांग्रेस विधायक, अस्पताल, वैक्सीन और खाना पीना सब मेरी जिम्मेदारी

4/13/2021 8:01:17 PM

इंदौर (सचिन बहरानी): इंदौर में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामलों को लेकर सरकार सख्त है। सरकार सभी दलों के साथ मिलकर कोरोना से लड़ने की बात कह रही है। वहीं इस बीच कैबिनेट मंत्री तुलसी सिलावट से कांग्रेस के जनप्रतिनिधि मिलने पहुंचे। बैठक में इंदौर क्षेत्र क्रमांक 1 के विधायक संजय शुक्ला, देपालपुर विधायक विशाल पटेल और कांग्रेस शहर अध्यक्ष विनय बाकलीवाल सहित अन्य कांग्रेसी कार्यकर्ता शामिल हुए। इस बैठक में शहर में बढ़ रहे कोरोना मरीजों और दवाइयों को लेकर विस्तृत चर्चा की गई।



बैठक के दौरान क्षेत्र क्रमांक 1 के कांग्रेस के विधायक संजय शुक्ला ने 200 बेड का हॉस्टल देने की बात की। साथ ही भोजन की व्यवस्था भी की बात भी कही है। वहीं ब्लैंक चेक देने की बात को लेकर संजय शुक्ला ने कहा कि वे अभी भी अपनी बात पर अड़िग हैं। उन्होंने कहा कि जब भी शासन निर्देश कर दे तो गरीबों के लिए 5000 रेमडेसीविर के इंजेक्शन निशुल्क उपलब्ध करा दिए जाएंगे। इसके अलावा शहर के हित के लिए देपालपुर कांग्रेस विधायक विशाल पटेल ने भी मदद की बात की। वहीं इस बीच जब कैबिनेट मंत्री तुलसी सिलावट से दमोह इलेक्शन के बारे में सवाल किया गया तो वे गोलमोल जवाब देते नजर आए, उन्होंने कहा कि फिलहाल दमोह के अलावा अन्य जिलो में कोरोना के मामले ज्यादा हैं।

Vikas Tiwari

This news is Content Writer Vikas Tiwari