कांग्रेसी विधायक ने की PM मोदी पर भद्दी टिप्पणी, चुनाव आयोग ने दर्ज की शिकायत

4/4/2019 9:44:30 AM

सागर: अपने भाषण दौरान प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ अपशब्द कहने कमलनाथ के मंत्री को महंगे पड़े। जिसके लिए बीजेपी ने परिवहन मंत्री गोविंद राजपूत के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत की है।



जानकारी के अनुसार, केंद्रीय निर्वाचन आयोग को भेजी गई शिकायत में बीजेपी ने परिवहन मंत्री की ओर से की गई टिप्पणी को अपमानजनक करार देते हुए कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि राजपूत ने प्रधानमंत्री पद की गरिमा को नजरअंदाज किया है। जिसके लिए उन्हें माफी मांगनी चाहिए। इसके अलावा बीजेपी ने कार्यक्रम में मौजूद मंत्री ब्रजेंद्र सिंह राठौर और हर्ष यादव के खिलाफ भी चुनाव आयोग में शिकायत की है।

बता दें कि सागर में आयोजित एक सभा के दौरान मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने पीएम मोदी के खिलाफ आपत्तिनजक भाषा का इस्तेमाल किया था। इसके बाद से ही बीजेपी मंत्री पर हमलावर है। इस मामले में बीजेपी प्रवक्ता रजनीश अग्रवाल ने कांग्रेस की आलोचना की है। रजनीश अग्रवाल ने यह भी कहा कि चुनाव आयोग से मांग करता हूं कि इस मामले में मंत्री गोविंद सिंह राजपूत पर कार्रवाई की जाए।
 

ASHISH KUMAR

This news is ASHISH KUMAR