कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला ने खोली 300 बैड के नए अस्पताल की पोल, दावों के उल्ट जमीनी हकीकत

4/19/2021 3:48:50 PM

इंदौर(सचिन बहरानी): कोरोना से संक्रमित मरीजों के उपचार के लिए प्रशासन द्वारा 1 अप्रैल से 300 बिस्तर के जिस अस्पताल में उपचार का दावा किया गया था, वह दावा कागज पर ही सिमटा हुआ रह गया है। इस अस्पताल में हालात का जायजा लेने के लिए आज कांग्रेस के विधायक संजय शुक्ला पहुंच गए। वही हॉस्पिटल के स्टाफ ने बताया कि सब कुछ तैयार है हमारे पास कोविड मरिज आ रहे है पर हम ले नहीं रहे क्योंकि हमें ऑक्सीजन नहीं मिली है पूरा प्लांट तैयार है।

PunjabKesari

विधायक शुक्ला आज सुबह कनाडिया रोड पर स्थित सेवा कुंज अस्पताल में दौरे पर पहुंचे । इस अस्पताल में मरीजों के उपचार के लिए 300 बेड हैं। इंदौर के जिला प्रशासन के द्वारा इस अस्पताल को कोविड अस्पताल के रूप में चिन्हित किया गया था। इसके पूर्व तक इस अस्पताल में दूसरी बीमारियों के मरीजों का इलाज किया जा रहा था लेकिन जिस दिन से इस अस्पताल को कोविड अस्पताल बनाया गया है उस दिन से दूसरी बीमारियों का इलाज बंद हो गया है। अब तक इस अस्पताल में कोरोनावायरस से पीड़ित मरीजों का इलाज शुरू नहीं हो सका है।

PunjabKesari

विधायक शुक्ला ने कहा कि इस अस्पताल में सारी सुविधा और व्यवस्था है, डॉक्टर है, नर्स हैं, सभी कुछ है लेकिन यदि नहीं है तो केवल ऑक्सीजन की सप्लाई इस अस्पताल में नहीं है पूरा प्लांट तैयार है ऑक्सीजन का, इसके चलते हुए इस अस्पताल में मरीजों का इलाज शुरू नहीं हो सका है। संजय शुक्ला ने कहा कि हॉस्पिटलों में नर्स स्टॉफ नहीं है इन एमवाय में न दूसरे हॉस्पिटल में ओर आप राधा स्वामी आश्रम पर व्यवस्था कर रहे है पर नर्सिंग स्टॉफ कहा से लाएंगे, सरकार से कहा आप रखिये में उनका खर्च उठाने को तैयार हूं।

PunjabKesari

वही इंदौर के सांसद शंकर लालवानी पर भी उंगली उठाई और कहा घर से निकलो और व्यवस्था करो नगर निगम वाले काम मत करो इंदौर के सांसद हो आप,लपिछले 1 सप्ताह के दौरान मध्य प्रदेश सरकार के दो मंत्री तुलसीराम सिलावट और उषा ठाकुर इस अस्पताल का दौरा कर चुके हैं। दोनों ही मंत्रियों के द्वारा यह दावा किया गया कि अब बस अस्पताल में ऑक्सीजन की सप्लाई शुरू कर रहे हैं और यहां पर 300 बेड पर मरीजों का इलाज शुरू हो जाएगा । अब तक ना तो ऑक्सीजन की सप्लाई शुरू हो सकी है और ना ही मरीजों का इलाज शुरू हो सका है। विधायक शुक्ला ने इस अस्पताल पर पहुंचकर वहां अस्पताल के स्टाफ के साथ ही क्षेत्र में रहने वाले नागरिकों के साथ चर्चा की। इस अस्पताल में कोरोना से पीड़ितों के इलाज की व्यवस्था शुरू ना होने के कारण आ रही परेशानी की जानकारी भी ली।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Recommended News

Related News