कांग्रेस सांसद ने दी राजपाल को समझाइश, कहा- ''महापौर चुनाव बिल'' न रोकें, यह गलत परम्परा होगी

10/6/2019 4:02:05 PM

भोपाल (इजहार हसन खान): नगरीय निकाय चुनावों से जुड़े बिल को लेकर कमलनाथ सरकार द्वारा भेजे गए दो अध्यादेश को राज्यपाल लालजी टंडन ने मंजूरी दे दी। लेकिन महापौर के अप्रत्यक्ष चुनाव वाले अध्यादेश पर फिलहाल रोक लगा दी है। जिसको लेकर कांग्रेस सांसद विवेक तन्खा ने ट्वीट करते हुए लालजी टंडन से इस अध्यादेश को मंजूरी देने की मांग की है। वहीं भाजपा कमलनाथ सरकार के इस फैसले पर कोर्ट जाने की तैयारी में है।

कांग्रेस सांसद विवेक तन्खा ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि ‘सम्माननीय राज्यपाल आप एक कुशल प्रशासक थे और हैं...संविधान में राज्यपाल कैबिनेट की अनुशंसा के तहत कार्य करते हैं। इसे राज्यधर्म कहते हैं। विपक्ष की बात सुनें मगर महापौर चुनाव बिल नहीं रोकें। यह गलत परम्परा होगी...ज़रा सोचिए’!!




बता दे कि कैबिनेट से मंजूरी मिलने के बाद कमलनाथ सरकार की ओर से पिछले दिनों दो अध्यादेश राज्यपाल को मंजूरी के लिए भेजे गए थे। इनमें से एक पार्षद उम्मीदवार के हलफनामे से जुड़ा था, तो दूसरा मेयर के चुनाव से। राज्यपाल ने एक अध्यादेश को मंजूरी दे दी मगर मेयर के अप्रत्यक्ष चुनाव से जुड़े अध्यादेश को फिलहाल रोक दिया है।

Vikas kumar

This news is Vikas kumar