कोरोना के खतरे के बीच कांग्रेस ने किया रैली का आयोजन, बिना मास्क के दिखे नेता, सोशल डिस्टेंसिंग भी नहीं

12/27/2021 12:23:17 PM

इंदौर (गौरव कंछल): इंदौर में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रहा है, और ओमिक्रोन से संक्रमित 8 मरीज सामने आने के बावजूद भी शहर में लापरवाही अभी भी जारी है। राजनीतिक रैलियों पर लगातार रोक लगने की मांग उठने के बावजूद शहर में कई ऐसे राजनीतिक कार्यक्रम हो रहे हैं। जिसमें बिना मास्क के लोग शामिल हो रहे हैं, इंदौर में कांग्रेस के द्वारा ओबीसी आरक्षण के कारण रद्द हुए पंचायत चुनाव के लिए धन्यवाद रैली का आयोजन किया गया। जिसमें बिना मास्क के ही कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

इंदौर में लापरवाही लगातार भारी पड़ रही है। कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। लेकिन इसके बावजूद सावधानी बरतने के लिए लोगों को प्रेरित करने वाले नेता ही संक्रमण को बढ़ावा दे रहे हैं। दरअसल इंदौर में कांग्रेस के द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को पंचायत चुनाव में ओबीसी आरक्षण का मामला उठाने के लिए धन्यवाद रैली का आयोजन किया गया। इस रैली में लोगों को मास्क पहनने की नसीहत देने वाले नेता ही बिना मास्क के नजर आए कांग्रेस के कार्यकर्ता रैली में बिना मास्क के घूमते रहे शहर में प्रशासन के द्वारा बिना मास्क के घूम रहे लोगों पर चालानी कार्रवाई भी की जा रही है। लेकिन इस दौरान ना तो किसी अधिकारी के द्वारा इन्हें रोका गया, और ना ही नेताओं ने अपने कार्यकर्ताओं को मास्क पहनने की नसीहत दी। जब मीडिया ने प्रदेश महिला कांग्रेस की अध्यक्ष अर्चना जायसवाल से इस लापरवाही को लेकर सवाल पूछे तो वह जरूर कार्यकर्ताओं को मास्क पहनने की नसीहत देती नजर आईं। इंदौर में ओमिक्रोन के भी 8 मरीज सामने आ चुके हैं। कोरोना संक्रमण न फैले इसके लिए लगातार मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है लेकिन लगातार हो रहे राजनीतिक आयोजन शहर की आम जनता पर के लिए मुसीबत बनते जा रहे है।

Vikas Tiwari

This news is Content Writer Vikas Tiwari