congress protest inflation: महंगाई के खिलाफ कांग्रेस ने जुलूस रैली निकालकर बीजेपी को ठहराया जिम्मेदार, पूंजीपतियों की जेब भरने का लगाया आरोप

4/6/2022 1:33:42 PM

नर्मदापुरम (गजेन्द्र राजपूत: देश में बढ़ती महंगाई (hike inflation) से हाहाकार मचा हुआ है। महंगाई (inflation) की मार ऐसी पड़ रही है कि हर चीज की कीमतें आसमान छू रही है। कांग्रेस महंगाई को लेकर केंद्र की मोदी सरकार (modi government) पर हमलावर है। इसी कड़ी में नगर कांग्रेस और युवा कांग्रेस इकाईयों ने मिलकर पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस के साथ खाद्य पदार्थों के दामों में बढ़ोतरी के विरोध में जुलूस रैली निकालकर अपना विरोध जताया। एमपी कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता राजकुमार केलू उपाध्याय, युवा कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता शिवराज चंद्रोल ने एमपी में बढ़ रही बेतहाशा महंगाई के लिए बीजेपी सरकार को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि जब से बीजेपी सत्ता में आई है, तभी से महंगाई आसमान छू रही है।

PunjabKesari

बीजेपी के सत्ता में आते ही बढ़ी महंगाई: कांग्रेस 

कांग्रेस नेताओं का मानना है कि आम आदमी की जेब काटकर सरकार पूंजीपतियों की जेब भर रही है। वहीं कांग्रेस सेवा दल के जिला अध्यक्ष जितेंद्र सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के शासन में आम आदमी का बजट बिगड़ गया है।नगर कांग्रेस के अध्यक्ष राकेश शर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (bjp) के शासन में आम आदमी महंगाई की मार से दो चार हो रही है। भाजपा सरकार के अच्छे दिन आज कहीं दिखाई नहीं दे रहे है। कांग्रेस की रैली सतरस्ते से शुरू होकर इंदिरा चौक गांधी चौक, हीरो होंडा चौक होते हुए वापस सतरस्ते पर जाकर पूरी हुई। रैली में वरिष्ठ कांग्रेस नेता बीनू बुधौलिया के साथ अनेक कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Devendra Singh

Recommended News

Related News