आरिफ अकील का फोटो रेत में गाड़कर कांग्रेस ने जताया विरोध, रेत कारोबार में लिप्त होने के लगाए आरोप

7/20/2019 3:59:54 PM

भिंड: भिंड जिले में रेत के अवैध उत्खनन को लेकर प्रभारी मंत्री आरिफ अकील कांग्रेस नेताओं के निशाने पर हैं। प्रभारी मंंत्री पर अवैध उत्खनन को संरक्षण देने का आरोप है। कांग्रेसियों ने शहर में रेत बिछाकर आरिफ अकील के पोस्टर जमीन पर लगाकर विरोध प्रदर्शन किया है। इसे दिग्विजय और सिंधिया गुट के बीच चल रही आपसी खींचतान से जोड़कर देखा जा रहा है। वहीं कांग्रेस के एक गुट ने प्रभारी मंत्री अकील के खिलाफ प्रदर्शन करने वाले जिला प्रवक्ता अनिल भारद्वाज को पार्टी से बाहर करने की मांग की है।



दरअसल, भिंड में कांग्रेस सरकार के सत्ता में आने के बाद से ही उत्खनन के मामले सामने आ रहे हैं। यहां सिंधिया समर्थक आरोप लगा रहे हैं कि प्रभारी मंत्री के समर्थक रेत का अवैध उत्खनन कर रहे हैं। इसी के विरोध में शुक्रवार को युवा कांग्रेसियों ने शहर के परेड चौराहा पर प्रभारी मंत्री अकील की तस्वीर रखकर उस पर रेत डालते हुए नारेबाजी की। प्रदर्शन कर रहे कांग्रेसी बोले कि मंत्री अकील रेत कारोबार में लिप्त हैं। इसीलिए उनके कथित भानजे पर अब तक केस दर्ज नहीं हुआ। 

meena

This news is Edited By meena