कांग्रेस का बीजेपी पर अविश्वास, प्रत्याशियों को मिली स्ट्रांग रुम पर नजर रखने की अनुमति

12/3/2018 12:55:18 PM

रतलाम: मतदान के बाद अब मतगणना को लेकर कांग्रेस और बीजेपी मे अविश्वास देखने को मिल रहा है।  जिसके चलते कांग्रेस प्रत्याशियों के प्रतिनिधि कॉलेज परिसर में बैठकर एलईडी से स्ट्रांग रुम पर नजर रखेंगे। जिसके लिए सीसीटीवी कैमरों से जुड़ी एक स्क्रीन स्ट्रांग रूम भवन के बाहर लगाई है। कांग्रेस प्रत्याशी को दो प्रतिनिधियों को बारी-बारी से बैठाने की अनुमति जिला प्रशासन ने दी है।



जानकारी के अनुसार, रतलाम विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी थापर भूरिया ने कहा है कि हम भाजपा पर आंखे मूंदकर भरोसा नहीं कर सकते। इसलिए हमने दो तीन प्रतिनिधियों के लिए अनुमति ली है। हर प्रतिनिधि 8-8 घंटे वहां ड्यूटी देगा। आलोट के कांग्रेस प्रत्याशी मनोज चावला का कहना है कि प्रदेश के अन्य जिलों में भी मशीनें देरी से पहुंचने की सूचना मिली है। इसलिए यहां भी ध्यान रखना जरूरी है। इस विधानसभा क्षेत्र की प्रत्याशी प्रेमलता दवे के भी प्रतिनिधि वहां बैठेंगे। प्रदेश के खुरई, खंडवा में ईवीएम के देरी से पहुंचने के चलते ईवीएम में गड़बड़ी की आशंका में जिले के कांग्रेस प्रत्याशी अलर्ट हैं। प्रदेश कांग्रेस ने उन्हें चौकन्ना रहने और प्रतिनिधियों को स्ट्रांग रूम के बाहर बैठाने के निर्देश दिए हैं।
 

ASHISH KUMAR

This news is ASHISH KUMAR