कर्फ्यू बढ़ाने पर कांग्रेस बोली- कोरोना संकट में महंगाई बढ़ा कर सरकार ने आमजन को सूली पर चढ़ाया

5/22/2021 8:19:00 PM

इंदौर(सचिन बहरानी): इंदौर में कोरोना कर्फ्यू बढ़ाने को लेकर कांग्रेस ने शिवराज सरकार को आड़े हाथों लिया है। कोरोना संकट में महंगाई की मार से आम आदमी परेशान है। लगातार बढ़ रही मंहगाई को लेकर कांग्रेस ने अनोखा प्रदर्शन किया। प्रदेश कांग्रेस सचिव विवेक खण्डेलवाल, प्रवक्ता गिरीश जोशी ने बताया कि आज जिस तरह से बिना विगत 2 वर्षों से मजदूर वर्ग, रेहड़ी, पटरी, छोटे व्यापारी, मध्यम वर्ग की कमर इस कोरोना काल में आर्थिक रूप से टूटी है। उससे ये वर्ग उभर ही नहीं पाया है।

PunjabKesari

महंगाई आसमान पार है। पेट्रोल डीजल 100 पार है, खाने का तेल जो पिछले साल 70 रुपये था, आज 170 रुपये है, कई लोग बेरोजगार हो गए है। कई लोगों के परिवार मे कमाने वाले मुखिया नहीं रहे है। ऐसे मे फिर इंदौर में 10 दिन का लॉक डाउन लगाने से इस पूरे वर्ग को सूली पर लटका दिया गया है। जबकि शहर की स्थिति सामान्य होने लगी थी। कोरोना मरीजों की संख्या मे भी कमी आने लगी थी, बिना सोचे समझे अचानक से इस निर्णय से इंदौर के लाखों लोगों को भूखे मरने की नोबत आ गई है।

PunjabKesari

कांग्रेस ने अनोखा प्रदर्शन करते हुए कहा कि आम आदमी को सूली पर चढ़ा दिया है। बताया कि इस कोरोना काल मे लॉक डाउन लगाने से आम आदमी की ये हालात हो गई है। ना घर मे राशन है, ना काम है, तो बिजली के बिल, महीने की किश्तें,  मगर भाजपा सरकार सो रही है, आम आदमी को कोई राहत नहीं है, ना बिजली के बिल, ना ईएमआई में, ना महंगाई में, ना अस्पतालों के बिल में, ना दवाईओ की लाइन से, ना स्कूल फीस से, इस सरकार ने आम कोई राहत नहीं दी। दो वक्त की रोटी के लाले पड़े हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Recommended News

Related News