खतरे में उद्धव सरकार ! कांग्रेस ने डैमेज कंट्रोल के लिए कमलनाथ को भेजा महाराष्ट्र

6/21/2022 3:47:55 PM

भोपाल: महाराष्ट्र की उद्धव सरकार खतरे में है। इस सियासी हलचल के बीच कांग्रेस ने मध्य प्रदेश कांग्रेस के पीसीसीचीफ कमलनाथ को महाराष्ट्र भेजा जा रहा है। ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी ने बाकायदा इसके लिए कमलनाथ को पूरे पॉलिटिकल डेवलपमेंट को लेकर ऑब्जर्वर नियुक्त करने का सर्कुलर जारी कर दिया है।

बता दें कि महाराष्ट्र में बड़े सियासी उलटफेर के कयास लगाए जा रहे हैं। सीएम उद्धव ठाकरे की सरकार गिराकर भाजपा की सरकार बनाने की तैयारी है। सारा बवाल मंत्री एकनाथ शिंदे के बागी होने की वजह से हुआ है। उन्होंने पहले विधायकों के साथ मिलकर MLC चुनाव में क्रॉस वोटिंग की। इसका फायदा बीजेपी को मिला। एकनाथ शिंदे अपने विधायकों को लेकर गुजरात के सूरत चले गए। शिंदे का दावा है कि उनके साथ 26 विधायक हैं। वहीं दूसरी ओर दावा किया गया है कि महाराष्ट्र में फिर से देवेंद्र फडणवीस की सरकार होगी। हालांकि, बीजेपी के लिए यह इतना आसान नहीं होने वाला है।

meena

This news is Content Writer meena