इंदौर में कांग्रेस ने बेचा सबसे सस्ता पेट्रोल! कहा- पेट्रोल के वैट से खजाना भर रही सरकारें

5/26/2022 7:40:29 PM

इंदौर(सचिन बहरानी): इंदौर की विधानसभा 1 में आज कांग्रेस नेताओं ने बढ़ती महंगाई का विरोध करते हुए, लोगों को 60 रूपये प्रति लीटर में सस्ता पेट्रोल उपलब्ध करवाया। इस दौरान सस्ते पेट्रोल के लिए बढ़ी संख्या में आमजन इकठ्ठा हुए, जिसके बाद मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने यातायात को सुगम करवाया ताकि भीड़ पर काबू पाया जा सका।

PunjabKesari

बढ़ती महंगाई के खिलाफ कांग्रेस के द्वारा अलग-अलग तरीके से विरोध प्रदर्शन का दौर लगातार जारी है। इसी कड़ी में आज विधानसभा के मरीमाता चौराहे पर कांग्रेस के नेताओं ने शेखचिल्ली पेट्रोल पंप का स्टॉल लगाया, जहां पर उन्होंने आम जनता को 60 रुपये प्रति लीटर पेट्रोल के कूपन वितरित किये, जिसके माध्यम से आम जनता वह कूपन लेकर नजदीकी पेट्रोल पंप से 60 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से पेट्रोल भरवाया। इस सस्ते पेट्रोल के पीछे कांग्रेस के नेताओं का तर्क है कि प्रदेश में पेट्रोल की जो मूल भाव है वह 60 रुपये के आसपास है और बाकी जो भी पैसे प्रति लीटर से आम जनता से लिए जा रहे हैं, वह कर के रूप में राज्य सरकार और केंद्र सरकार खजाने भरने में काम आ रहे हैं। वहीं आम जनता को पेट्रोल के मूल भाव और शासन की नीतियों से अवगत कराने का उद्देश्य से यह सस्ता पेट्रोल दिया जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Recommended News

Related News