भाजपा में अंतर्कलह है? कांग्रेस ने ली चुटकी

9/3/2022 4:52:47 PM

भोपाल (प्रतुल पाराशर): मध्य प्रदेश (madhya pradesh) में अगले साल विधानसभा चुनाव (assembly election 2023) है। इसे लेकर कांग्रेस और बीजेपी (congress-bjp) तैयारियों में जुट गई है। लेकिन चुनाव के 1.5 साल पहले से ही कांग्रेस और बीजेपी नेताओं के बयान आने शुरू हो गए हैं। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी (madhya pradesh congress commitee) के प्रवक्ता अब्बास हफीज का कहना है कि भाजपा (bjp) में अंतर्कलह (squabble) है जो अब सामने आ रही है। बीजेपी नेता कृष्णा गौर, (krishna gaur) बीजेपी की विधायक हैं और उनके समर्थकों ने नगर निगम परिषद की एमआईसी (MIC) से इस्तीफा दिया है और कृष्णा गौर (krishna gaur) ने यह बात कही है कि उनके समर्थकों यथा योग्य स्थान नहीं दिया गया।

जबाव दे बीजेपी: कांग्रेस  

इसके साथ साथ प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया (minister mahendra singh sisodia) ने भी जिस तरह से मुख्य सचिव को लेकर बयान दिया, उससे सामने यह बात आती है कि किस तरह से भाजपा में अंतर्कलह है? मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता अब्बास हफीज ने कहा कि भाजपा को इस पूरे मामले में जवाब देना चाहिए। 

Devendra Singh

This news is News Editor Devendra Singh