बेरोजगारी के खिलाफ ठेला लेकर सड़क पर उतरी कांग्रेस, कहा- रोजगार देने की बजाय खिलौने इकट्ठे कर रहे CM

6/1/2022 12:18:56 PM

इंदौर(सचिन बहरानी): इंदौर में आज मुख्यमंत्री के खेलौना एकत्रित करने के विरोध स्वरूप कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भी ठेला लेकर बेरोजगार युवाओं से उनके डिग्री मांगने का अभियान चलाया। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। साथ ही सरकार पर रोजगार ना देने का आरोप लगाया। दरअसल, मध्य प्रदेश की राजनीति में इन दिनों ठेला काफी सुर्खियां बटोर रहा है, जहां प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शहर शहर ठेला लेकर आंगनवाड़ी के बच्चों के लिए खिलौने एकत्रित कर रहे हैं, तो वही आज मुख्यमंत्री के इस एकत्रीकरण का विरोध करते हुए कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने यूनिवर्सिटी के बाहर ठेला लेकर बेरोजगार युवाओं से उनके डिग्री की मांग की।


शिवराज सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए जहां एक तरफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की, तो वहीं उन्होंने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाया कि सरकार बेरोजगार युवाओं को नजरअंदाज कर आंगनवाड़ी के लिए खिलौने एकत्रित करने का अभियान चला रही है, जबकि यह करना मुख्यमंत्री को शोभा नहीं देता, कांग्रेसी कार्यकर्ताओं का कहना है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री को युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर उत्पन्न करना चाहिए, लेकिन वह इसके पूरा उलट लोगों से खिलौने एकत्रित कर रही है, ऐसे में अब युवाओं के सामने उनकी डिग्री रद्दी में बेचने के सिवा कोई और विकल्प नहीं बचा है।

meena

This news is Content Writer meena