MP में भ्रष्टाचार की जांच के लिए जन आयोग बनाएगी कांग्रेस सरकार, शिवराज ने किया स्वागत

12/15/2018 12:29:30 PM

भोपाल: कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ 17 दिसंबर को जंबूरी मैदान में शपथ लेंगे। इस समारोह में यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव और बसपा सुप्रीमों मायावती के अलावा कई नामचीन हस्तियां शिरकत करेंगी। इसी बीच शपथ ग्रहण से पहले कमलनाथ ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि कांग्रेस प्रदेश में हुए घोटालों की जांच के लिए जन आयोग का गठन किया जाएगा, जिसमें व्यापमं और ई-टेंडरिंग जैसे घोटालों को लेकर जांच की जाएगी। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने भी कमलनाथ के इस फैसले का स्वागत किया है।


बता दें कि चुनाव से पहले जारी हुए वचन पत्र में कांग्रेस ने कहा था कि कांग्रेस की सरकार आने पर प्रदेश में हुए भ्रष्टाचारों की जांच की जाएगी। जन आयोग की जांच टीम में केवल वकील, पत्रकार और एनजीओ शामिल होंगे, इसमें कोई भी राजनीति से जुड़ा व्यक्ति नहीं होगा ताकि निष्पक्ष जांच हो सके। कमलनाथ 17 दिसंबर को भोपाल के जंबूरी मैदान में शपथ लेंगे, हो सकता है कि वे इस बीच किसानों की कर्जमाफी की तारीख का भी ऐलान कर दें। कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र मे 10 दिनों के अंदर किसानों का कर्जा माफ करने की बात कही है।

Vikas kumar

This news is Vikas kumar