वीवीपैट मशीनों में खराबी के मामले में कांग्रेस बनाएगी रणनीति

9/3/2018 5:04:59 PM

ग्वालियर : ग्वालियर और चंबल संभाग की 700 वीवीपैट के सेंसर खराब होने के मामले में कांग्रेस स्टेट कमेटी के साथ रणनीति बनाएगी। कांग्रेस का कहना है कि निष्पक्ष चुनाव प्रणाली का भरोसा सरकार को दिलाना होगा। कांग्रेस के प्रदेश प्रतिनिधि प्रवीण पाठक ने कहा है कि स्वस्थ्य चुनाव प्रणाली जरुरी है,अब स्टेट कांग्रेस पदाधिकारियों के साथ वीवीपैट में खराबी को लेकर बैठक की जाएगी और रणनीति तय कर आगामी कार्यक्रम तय किया जाएगा। वहीं अंचल में सेंसर की खराबी वाली सभी वीवीपैट को ग्वालियर एकत्रित करने की कार्रवाई जारी है।ग्वालियर-चंबल अंचल में विधानसभा चुनाव के लिए आईं वीवीपैट मशीनों में सेंसर की खराबी सामने आई हैं। ग्वालियर जिले में अकेले सेंसर की खराबी वाली वीवीपैट मशीनों की संख्या 101 है। पहली बार इस बार मप्र विधानसभा चुनावों में वीवीपैट मशीनों का उपयोग किया जा रहा है। इससे पहले कर्नाटक चुनाव में वीवीपैट मशीनों का उपयोग किया गया था।

 

suman

This news is suman