प्रदेश प्रभारी के सामने आपस में भिड़े कांग्रेसी,,हुआ जमकर हंगामा

8/24/2018 5:21:33 PM

ग्वालियर : मध्य प्रदेश कांग्रेस को एकजुट कर चुनाव की तैयारी करने आए कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव दीपक बावरिया के सामने ही कांग्रेसी भिड़ गए। कांग्रेसियों में जमकर बहस हुई। साथ ही प्रदेश प्रभारी के सामने ही ग्रामीण जिलाध्यक्ष मोहन सिंह राठौड एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता रघुनाथ तिवारी के समर्थकों ने एक दूसरे के खिलाफ जमकर जिंदाबाद और मुर्दाबाद के नारे लगाए। इस दौैरान जमकर हंगामा हुआ। प्रदेश प्रभारी ने बड़ी मुश्किल से दोनों नेताओं को शांत कराया। इसके बाद देर रात में बैठक शुरू हुई। 

कांग्रेस कार्यालय में हुई बैठक में जब ग्रामीण जिलाध्यक्ष मोहन सिंह राठौड़ जैसे ही भाषण देने खड़े हुए, तभी वहां पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता रघुनाथ तिवारी ने कहा कि तुमने ग्रामीण में कांग्रेस का सत्यानाश कर दिया इसलिए कांग्रेस बचाओं मोहनसिंह को हटाओ और विधायक इमरती को हटाओं। इनके कारण वहां पर कांग्रेस की हालत बेहद खराब है। अब बोलने के लिए तुम्हारे पास बचा ही क्या है। यह सुनते ही मोहन सिंह राठौड़ ने कहाकि बेकार की बात मत करों और इस प्रकार के झूठे आरोप मत लगाओं। इसके बाद सिंधिया और दिग्विजय सिंह समर्थक नेताओं में जमकर वाद-विवाद हुआ।

suman

This news is suman