कांग्रेसियों ने राहुल गांधी और सिंधिया को लिखा 'खून से पत्र', की ये मांग

12/16/2018 12:33:49 PM

ग्वालियर: कांग्रेस की सरकार बनने के बाद भले ही दिल्ली और भोपाल स्तर पर मुख्यमंत्री के मसले पर मामला सुलझ गया, हो लेकिन सिंधिया समर्थक विधायकों और उनके कार्यकर्ताओं में अंदर ही अंदर असंतोष खदबदा रहा है। शहर के फूलबाग चौराहे पर शनिवार की शाम कांग्रेसियों ने अपने खून से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया को संबोधित करते हुए पत्र लिखा है। जिसमें मांग की गई है कि वह कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष का पद स्वीकार करें ( सिंधिया )। जिससे आने वाले चुनाव में कांग्रेस अपना खोया हुआ मुकाम हासिल कर सके।

साथ ही अगले साल होने वाले आम चुनाव में युवा शक्ति को कांग्रेस से जोड़ा जा सके। कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि विधानसभा चुनाव में चुनाव प्रचार अभियान समिति के अध्यक्ष रहते हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जो नई स्फूर्ति का संचार किया, उसी के कारण आज कांग्रेस की सत्ता में वापसी हो सकी है। गौरतलब है कि सिंधिया समर्थक विधायक दिल्ली में भी उनके बंगले के बाहर धरने पर बैठे हैं। पार्टी अध्यक्ष ने कमलनाथ को मुख्यमंत्री के रूप में मनोनीत करते हुए सिंधिया को उनका समर्थन करने का निर्देश दिया था। जिसे उन्होंने सहर्ष स्वीकार कर लिया, लेकिन वे अपने समर्थकों के असंतोष को अभी तक नहीं शांत कर सके हैं। जिससे आने वाले दिन कांग्रेस के लिए मुश्किल भरे हो सकते हैं।

suman

This news is suman