बड़वानी में कांस्टेबल ने टाल दी शादी, बोले- शादी से ज्यादा ड्यूटी जरुरी

4/21/2020 7:23:08 PM

बड़वानी(संदीप कुशवाहा): बड़वानी जिले के सेंधवा शहर थाने में पदस्थ आरक्षक ने जिले में कोरोना पॉजिटिवों की बढ़ती संख्या देख अपनी शादी को स्थगित कर दिया। शहर थाने पर सूचना संकलन करने का दायित्व निभाने वाले आरक्षक श्याम मिश्रा की शादी 1 मई को होना तय हुई थी। मिश्रा शिवपुरी के रहने वाले हैं और उन्होने ग्राम पिछोड में बारात लेकर जाना था। लेकिन देश में कोरोना महामारी के चलते जहां पुलिसकर्मियों को दिन रात मेहनत करनी पड़ रही है और कड़ी ड्यूटी निभानी पड़ रही है। उसके साथ ही सेंधवा शहर में कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़ने के साथ पुलिस को दुगनी मेहनत करना पड़ रही है, जिसके चलते श्याम ने अपनी शादी स्थगित करने का फैसला लिया है।



इस दौरान उन्होंने परिजनों से कहा कि उनका फर्ज ज्यादा जरूरी है। परिजनों द्वारा चार पांच लोगों में सीमित शादी करने की सलाह दी लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया और अपनी ड्यूटी को शहर के लिए जरूर बताते हुए शादी करने से साफ मना कर दिया। बाद में परिजन भी उनके सपोर्ट में आ गए और उनकी बात पर सहमत हो गए। श्याम अपनी ड्यूटी पर तैनात है श्याम कहते हैं कि शादी बाद में हो जाएगी लेकिन इस वक्त ड्यूटी ज्यादा जरूरी है। बता दे कि बड़वानी जिले में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 24 है और जिले में सबसे अधिक सिर्फ सेंधवा में 16 कोरोना पॉजिटिव हैं। सेंधवा में जहां 4 अप्रैल से लगातार कर्फ्यू जारी है बड़वानी में भी कर्फ़्यू जारी हैं। 

meena

This news is Edited By meena