नए मंत्रीमंडल में जगह बनाने के लिए एड़ी-चोटी का ज़ोर लगा रहे विधायक

12/17/2018 3:12:45 PM

भोपाल: कमलनाथ की नई टीम को लेकर खींचतान जारी है। हर कोई मंत्रीमंडल में अपनी जगह बनाना चाहता है। इसको लेकर भोपाल से लेकर दिल्ली तक सियासत गरमा गई  है। दरअसल, सूबे की सरकार में कमलनाथ के सहयोगी बनने के लिए जोर-आजमाईश जारी है। कमलनाथ की टीम में जगह बनाने के लिए भोपाल से लेकर दिल्ली तक गहमागहमी का माहौल है। सिंधिया को प्रदेश अध्यक्ष या डिप्टी सीएम बनाने के लिए अड़े विधायक दिल्ली में डेरा डाले हैं,तो भोपाल में नई कैबिनेट को लेकर हलचल तेज है।



कमलनाथ एक के बाद एक बैठक कर नाम फाइनल करने में लगे हैं, लेकिन कैबिनेट के लिए चेहरों की तलाश अब बड़ी चुनौती बनती दिख रही है। दिल्ली में सिंधिया को अध्यक्ष बनाने के बहाने विधायक प्रेशर पॉलिटिक्स का इस्तेमाल कर मंत्रिमंडल में जगह पक्की करने की जुगत में हैं। सिंधिया के पक्ष में दिल्ली पहुंचे विधायकों में तुलसी सिलावट, बनवारी लाल शर्मा, कमलेश जाटव, रणवीर जाटव, उमंग सिंगार, मुन्ना गोयल, इमरती देवी, प्रद्युम्न सिंह तोमर, रघुराज कंसाना, गिरिराज दंडोतिया शामिल हैं। 

suman

This news is suman