इंदौर में जनवरी से शुरू हो सकता है मेट्रो रेल परियोजना का निर्माण

8/29/2018 4:30:32 PM

इंदौर : मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में मेट्रो रेल परियोजना के 257 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत वाले पहले चरण का निर्माण कार्य अगले साल जनवरी से शुरू हो सकता है। मध्यप्रदेश मेट्रो रेल कम्पनी लिमिटेड (एमपीएमआरसीएल) के निदेशक (तकनीकी) जितेंद्र दुबे ने आज यहां संवाददाताओं को बताया कि इंदौर में मेट्रो रेल परियोजना के पहले चरण के निर्माण कार्य के टेंडर जारी कर दिये गये हैं। अगले माह टेंडर पर निर्णय हो जायेगा। 

उन्होंने कहा कि शहर में मेट्रो रेल परियोजना के पहले चरण का निर्माण कार्य आगामी जनवरी से शुरू होने की संभावना है। दुबे ने बताया कि उन्होंने एमपीएमआरसीएल के अन्य अधिकारियों के साथ यहां मेट्रो रेल के प्रस्तावित मार्ग का निरीक्षण किया और स्थानीय अफसरों के साथ बैठक की। अधिकारियों ने बताया कि शहर में मेट्रो रेल परियोजना के पहले चरण के तहत एमआर 10 से मुमताज बाग कॉलोनी के बीच 5.29 किलोमीटर की लम्बाई में निर्माण के लिये टेंडर जारी किये गये हैं। इस कार्य को पूरा करने के लिये 27 माह की समयसीमा तय की गयी है। 


 

kamal

This news is kamal