कांग्रेस की बैठक में अंतर्कलह, सिंधिया और केके शर्मा के बीच हुई तीखी नोक-झोंक

6/12/2019 12:32:34 PM

भोपाल: लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली करारी हार की बौखलाहट अब आपसी अन्तर्कलह के रुप में सामने आ रहे है। जिसका उदाहरण मंगलवार को पश्चिम उत्तर प्रदेश में पार्टी को मिली हार की समीक्षा बैठक में देखने को मिला। इसमें पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया हार के कारणों पर चर्चा कर रहे थे। तभी उनके सामने पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने गुलाम नबी आज़ाद की भूमिका पर सवाल खड़े कर दिए। जब सिंधिया ने उन्हें रोका तो वह उनसे ही भिड़ गए। फिर क्या था बैठक में चर्चा के बजाए हंगामा देखने को मिला।


 

जानकारी के अनुसार मंगलवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के प्रभारी राष्ट्रीय महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया हार की वजह तलाशने के लिए पार्टी नेताओं के साथ बैठक कर रहे थे। इस दौरान कांग्रेस नेता केके शर्मा से उनकी बहस हो गई। जिसके बाद सिंधिया ने शर्मा से बाहर जाने के लिए कहा। इतना ही नहीं समीक्षा बैठक के बाहर परिसर में गाजियाबाद कांग्रेस अध्यक्ष और लोकसभा प्रत्याशी के परिजनों के बीच भी तीखी झड़प हुई। हालांकि, इसके बारे में पूछे जाने पर नेताओं ने कहा, ‘यह हमारा अंदरूनी मामला है।’ पार्टी नेताओं ने बैठक में यह भी कहा कि बड़े नेता राहुल गांधी को दिग्भ्रमित कर रहे हैं। राहुल गांधी अकेले संघर्ष कर रहे हैं। वहीं  पश्चिमी उत्तर प्रदेश की बाकी सीटों को लेकर समीक्षा बैठक 14 जून को लखनऊ में होगी।



केके शर्मा ने आरोप लगाया कि पार्टी की बैठक का आयोजन सुबह 10 बजे से किया गया था। जबकि इसकी शुरूआत शाम 3 बजे हुई। उन्होंने आगे कहा कि पार्टी शीर्ष पदों पर आसीन नेता अन्य सदस्यों के साथ बैठक किए बिना ही निर्णय ले रहे हैं। यही वजह है कि चुनाव में सफलता नहीं मिली। चुनाव में कांग्रेस का निराशाजनक प्रदर्शन रहा। उन्होंने कहा, “मैंने ज्योतिरादित्य सिंधिया से बैठक में कहा कि मेरे पास गुलाम नबी आजाद के बारे में बताने के लिए काफी कुछ है। यह सुनते ही वे भड़क गए।

 

meena

This news is meena