कार्यपालन यंत्री को ठेकेदार से रिश्वत लेना पड़ा मंहगा, गिरफ्तार

5/2/2019 3:37:11 PM

सागर: लोकायुक्त पुलिस ने मध्यप्रदेश विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड के कार्यपालन यंत्री को एक ठेकेदार से पचास हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक रामेश्वर सिंह ने बताया कि, ठेकेदार शिवहरि पांडे ने लिखित में कार्यपालन यंत्री वीके गुप्ता के खिलाफ शिकायत की थी। शिकायतकर्ता ने कहा था कि, दस लाख रुपये का काम करने के बाद में विद्युत मंडल के कार्यपालन यंत्री पांच प्रतिशत कमीशन के हिसाब से पचास हजार रुपए की मांग कर रहे हैं।


शिकायत की जांच-पड़ताल के बाद पुलिस ने विद्युत मंडल के मकरोनिया स्थित मुख्य अभियंता कार्यालय परिसर में गुप्ता को ठेकेदार से रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। पुलिस ने उनके आवास सहित अन्य ठिकानों पर भी कारर्वाई शुरू कर दी हैं ।

suman

This news is suman