सिस्टम को ताक पर रखकर ठेंगा दिखा रहे ठेकेदार, बाइक से घर-घर करवा रहे शराब की डिलीवरी

5/9/2022 4:53:09 PM

शहडोल(अजय नामदेव): मध्यप्रदेश में एक ओर जहां शराब दुकान को लेकर राजनीति गरमाई है, पूर्व मुख्य मंत्री शराब बंदी को लेकर मुखर है, तो वही दूसरी ओर शहडोल जिले में खुलेआम शराब की होम डिलेवरी की जा रही है। किराना समान की तरह बाईक पर लोगों की डिमांड पर घर घर देशी विदेशी शराब पहुंचाई जा रही है। शराब की होम डिलवरी पर विधायक एवं भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश मंत्री मनीषा ने आपत्ति जताते हुए चेतावनी दी कि यदि इसे नहीं रोका गया तो जरूरत पड़ने पर इस मुद्दे को विधान सभा में उठाया जाएगा।

PunjabKesari

आदिवासी बाहुल्य शहडोल जिले के अलग अलग हिस्से में कई शराब ठेकेदारों ने शराब का ठेका ले रखा है और सुबह होते ही नियम विरुद्ध बाइक में शराब बाईक या अन्य वाहनों में लोडकर लोगों के घर घर शराब पहुंचा रहे हैं। जिला मुख्यालय समेत जिले के बुढ़ार व्रत अंतर्गत बुढ़ार, धनपुरी, बुढार, अमलाई में शराब ठेकेदार द्वारा देशी शराब दुकान से नियमविरुद्ध अंग्रेजी शराब की बिक्री की जा रही है। इतना ही नहीं ठेकेदार के इशारे पर उनके कर्मचारियों द्वारा खुलेआम बाईक में घर घर शराब पहुंचा रहे हैं। वही जिले में नियमविरुद्ध कई पैकरी संचालित है। शराब दुकान के अलावा गली गली किराना दुकानों में शराब की बिक्री की जा रही है। जिससे युवा वर्ग इसके गिरफ्त में है। इसी बात को लेकर कुछ युवाओं ने इसका जमकर विरोध करते हुए जिला प्रशासन व जनप्रतिनिधियों से शराब की होम डिलीवरी पर रोक लगाने की मांग की है। साथ ही उग्र आंदोलन की चेतवानी भी दी है।

PunjabKesari

वही इस पूरे मामले में जैतपुर विधानसभा क्षेत्र की विधायक एवं भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश मंत्री मनीषा सिह ने जिले में खुलेआम शराब की होम डिलिवरी पर आपत्ति जताते हुए कहा कि इससे लोग प्रभावित हो रहे है। कलेक्टर के संज्ञान में लाकर इस पर रोक लगाई जाएगी। यदि यह मामला हमारे प्रयास से नहीं सुलझेगा तो विधानसभा में भी यह मुद्दा उठाया जाएगा। बाइक से घर घर शराब पहुंचा रहे शराब ठेकेदार के कर्मचारियों का कहना कि वे ठेकेदार के कहने पर घर घर बाईक में शराब पहुंचा रहे इसमें उनका कोई दोष नहीं है। वही इस पूरे मामले में जिला आबकारी अधिकारी सतीश कश्यप व आबकारी व्रत बुढ़ार उप निरीक्षक सुनील सिंह चंदेल कुछ भी कहने से बचे रहे,या यूं कहें कि उनकी कमी उजागर होने के बाद से मीडिया के सामने आने से कतरा रहे है।

PunjabKesari

https://www.kooapp.com/koo/MPCONGRESS/09ad025e-939f-4c12-a091-304d840accee

कहने को तो जिले में आबकारी विभाग सबसे एक्टिव है और लगातार आदिवासी गरीबों के घरों में छापा मारकर कच्ची शराब की कार्यवाही कर वाहवाही लूट रही, जबकि इन आदिवसियों को सीमित मात्रा में शराब बनाने के सरकार ने छूट दे रखी है। लेकिन वही अंग्रेजी शराब ठेकेदारों द्वारा खुलेआम गली गली बाइक घर घर शराब पहुंचाई जा रही है। तो इन पर कार्यवाही नहीं कर रहे हैं। अब यह देखना होगा कि शराब ठेकेदारों की यह करतूत उजागर होने के बाद आबकारी विभाग इन पर कार्यवाही कर इसे रोकने में सफल रहती है। या फिर इन्हें अभयदान दे गरीब आदिवासियों के खिलाफ कार्यवाही कर अपना कोरम पूरा करेंगे?

https://www.kooapp.com/koo/MPCONGRESS/09ad025e-939f-4c12-a091-304d840accee


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Recommended News

Related News