उपसरपंच चुनाव की जीत की खुशी में निकले जुलूस में चले लाठी-डंडे, 7-8 लोग घायल

7/26/2022 12:44:07 PM

जबलपुर(विवेक तिवारी): जबलपुर के कटंगी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम इमलिया में उपसरपंच के चुनाव के बाद दो पक्षों में विवाद हो गया जिसमें जमकर रॉड- डंडे और लात- घूंसे चले। घटना में करीब 7 लोग घायल हो गए। घायलों में भाजपा किसान मोर्चा के मंडल अध्यक्ष सहित एक महिला भी शामिल है। आनन फानन में घायलों को इलाज के लिए कटंगी अस्पताल ले जाया गया। जहां से कुछ गंभीर घायलों को इलाज के लिए जबलपुर के विक्टोरिया अस्पताल रेफर किया गया है। जहां उनका इलाज जारी है।

पीड़ित पक्ष के अनुसार उपसरपंच के चुनाव के बाद गांव के सरपंच, उपसरपंच और उनके समर्थक लोग गांव में बाजे गाजे के साथ पटाखे फोड़ रहे थे। उसी वक्त गांव की ही स्कूटी सवार एक युवती वहां से निकली और फटाखे की धमक से वह स्कूटी समेत गिर गई। इस बात को देख जब गांव वालों ने विरोध करते हुए पटाखे फोड़ने के लिए मना किया तो वर्तमान सरपंच और उपसरपंच के समर्थकों ने रॉड डंडे से मौके पर उपस्थित गांव के लोगों पर हमला कर दिया जिसमे की लोगों ने मौके से भागकर अपनी जान बचाई। फिलहाल पुलिस ने पीड़ित पक्ष की शिकायत पर केस दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।

meena

This news is Content Writer meena